जिले में 24 एमएम बारिश की गई रिकॉर्ड
हल्द्वानी 9 जुलाई - नैनीताल जिले में देर रात से लगातार बारिश जारी है जिले में 24 एमएम बारिश की गई रिकॉर्ड और लगातार हो रही बरसात से जिले में 15 सड़कें बंद है। बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हुआ और बरसात से हल्द्वानी शहर में कई जगह जलभराव हुआ है लोगों का आवागमन में हुई परेशानी तथा जिले की नदियों मैं गौला और कोसी सहित सभी नदी- नाले उफान पर चल रही है
पुलिस प्रशासन द्वारा नदी और नालों के किनारे सेल्फी लेने वालों के खिलाफ सख्त हुई तथा एसएसपी नैनीताल ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही के दिए आदेश।