जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस ने हरिद्वार में खोला अपना केंद्र

   हरिद्वार 22 अप्रैल - दुनिया के सबसे जानी मानी आध्यात्मिक कल्याण और योग केंद्र में से एक,जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस ने आज अक्षय तृतीया के अवसर पर हरिद्वार में अपने नए केंद्र का उद्घाटन किया। 

   इस अवसर पर पूज्य सन्त स्वामी आत्मानंद जी महाराज, स्वामी ईश्वर दास जी, बीजेपी उत्तराखंड अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक प्रीतम सिंह पवार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की विशेष गरिमामयी उपस्थिति रही।

  इस केंद्र में कुल 52 कमरों तथा 6 ट्रीटमेंट क्षेत्र के साथ शुरू किये गए जिसमे भारतीय चिकित्सा पद्धतियों पर आधारित पारंपरिक एवं आधुनिक संसाधन युक्त है 

   जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का विचार योगिनी डॉ. नूतन खेर के आध्यात्मिकता, समग्र कल्याण और करुणा को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से प्रेरित है। जिसमे योग, ध्यान, आयुर्वेद और आध्यात्मिकता पर ध्यान केंद्रित करेगी। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस केंद्र द्वारा जो भी आय होगी वो श्री कृष्णायण देशी गौरक्षशाला हेतु दान में दे दी जाएगी जो 18,000 से अधिक देसी गायों की देखभाल के लिए समर्पित एक संगठन है।

  संगठन के द्वारा हिमालयी क्षेत्र में आध्यात्मिक चिंतन व गौ सेवा से जनकल्याण होगा।