जन समस्या समाधान शिविर में शिकायतों को सुना गंभीरतापूर्वक
हल्द्वानी 22 नवंबर - जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत डीएवी स्कूल कमलुवागांजा में जन संवाद एवं जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा प्राप्त शिकायतों को एक निश्चित समय सीमा अंतर्गत समाधान करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
शिविर में कुल 146 समस्याएं लोगों द्वारा दर्ज कराई गई,जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना,इनमें मुख्य शिकायत एडीबी परियोजना अंतर्गत सीवरेज व पेयजल लाईन निर्माण कार्य के कारण खुदी सड़कों को ठीक करने,भूमि संबंधित, स्ट्रीट लाईट लगाए जाने एवं खराब स्ट्रीट लाईट को ठीक किए जाने,विद्युत पोल लगाए जाने व विद्युत संयोजन दिलाने,विद्युत तारों में आए पेड़ों की लौपिंग करने,सड़कों में घूम रहे आवारा गौ वंशीय पशुओं से निजात दिलाने,सड़कों को गढ्ढामुक्त किए जाने,सिंचाई नहरों से अतिक्रमण हटाने व उनकी नियमित सफाई करने,सड़क व मार्गों में हो रहे जल भराव की समस्या दूर करने के अतिरिक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
जनसंवाद कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,उद्यान, समाज कल्याण, विद्युत, जल संस्थान,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,ग्राम्य विकास विभाग,नगर निगम आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 तथा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 40 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। खाद्य विभाग द्वारा 1 अन्त्योदय कार्ड बनाया गया,उद्यान विभाग द्वारा 15 कृषकों की बीज व दवा उपलब्ध कराई गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 बृद्धावस्था के तथा 3 विधवा पेंशन के फॉर्म भरे गए,4 महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा स्टाल के माध्यम से महिला उत्पादों की बिक्री की गई।
शिविर में निवर्तमान मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, निवर्तमान पार्षद नीमा भट्ट, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र मोहन सिंह आदि के साथ ही नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, तुषार सैनी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।