जनपद में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी की स्थापना एमबीपीजी कालेज में की गई है
हल्द्वानी 17 मार्च - लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांति पूर्वक, पारदर्शिता एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु जनपद में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी की स्थापना एमबीपीजी कालेज में कर दी है। उप जिला निर्वाचन शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि एमबीपीजी कालेज कक्ष संख्या-4 में कन्ट्रोल रूम की स्थापना और कक्ष संख्या की गई है। इनके दूरभाष नम्बर- 05946-297148/297136/297146 /297137 तथा टोल फ्री नंबर 1950 है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम की मेल आई डी loksabhacontrolroomnainital24@gmail.com और एमसीएमसी की mcmcnainital2024@gmail.com है।
निर्वाचन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम से सूचनायें प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम और एमसीएमसी कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा जिसके संचालन के लिये 24 घंटे कार्मिको की तैनाती कर दी गई है।