चुनाव को निष्पक्ष एवं पादर्शिता से कराने हेतु माइक्रोआबजर्बरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा

        हल्द्वानी 01 अप्रैल  - लोक सभा सामान्य निर्वाचन चुनाव को निष्पक्ष एवं पादर्शिता से कराने हेतु जनपद की सभी 6 विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण 3 अप्रैल से 7 अप्रैल  2024 के मध्य दिया जायेगा। नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना  हिमांशु जोशी ने बताया कि माइक्रो आबजर्वर एवं सेक्टर आफीसर का प्रशिक्षण 3 अप्रैल  को प्रातः 10 बजे से दिया जायेगा।

         विधान सभा लालकुआं के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण 4 अप्रैल, विधान सभा नैनीताल का 4 अप्रैल, विधान सभा भीमताल 5 अप्रैल, हल्द्वानी 5 अप्रैल, विधान सभा कालाढूगी 6 अप्रैल तथा रामनगर का 6 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा 7अप्रैल को मतदान केन्द्रों में नियुक्त माइक्रोआबजर्बरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

      श्री जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण दो पालियों में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1बजे एवं अपराह्न 2 बजे से सांय 5 बजे के मध्य दिया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण जनरल विपिन रावत सभागार उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय तथा राजकीय मेडिकल कालेज सभागार में दिया जायेगा। श्री जोशी ने नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं माइक्रोआबजर्बर को निर्देश दिये है कि समय पर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।