चमोली में हुआ हादसा
उत्तराखंड के - चमोली में नमामि गंगे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास इलेक्ट्रिक करंट फैल गया, जिसमें चौकीदार सहित 16 लोगों की मौत हुई है और 11 लोग घायल है जिसमें से 6 लोगों को ऋषिकेश अस्पताल लाया गया है जो करंट से झुलस गए हैं जिनको लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए और मृतकों के परिजनों को तत्काल पांच लाख दिए जाने की घोषणा की तथा घायलों को एक एक लाख देने की घोषणा की और घायलों के उपचार के साथ कोई लापरवाही नहीं होगी|
संकट की इस घड़ी में प्रभावित परिजनों और आश्रितों के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और सभी लोगों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं और दुख व्यक्त करते हुए कहा की मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और परिजनों को इस दुख की घड़ी में ईश्वर दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।