ग्रीष्मकाल में पेयजल और बिजली की समस्याओं के त्वरित हो समाधान
हल्द्वानी 05 अप्रैल - ग्रीष्मकाल में पेयजल और बिजली की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं नियमित विद्युत पेयजल आपूर्ति के संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जल संस्थान, UPCL एवं इनसे जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक करते हुए ग्रीष्मकालीन में जिले के नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली पेयजल, विद्युत आपूर्ति की किल्लत को दूर करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी, व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना सहित जल संस्थान, पेयजल निगम ,विद्युत,सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।