खेल महाकुम्भ के तृतीय दिवस पर प्राप्त किया स्थान

      हल्द्वानी 13 नवम्बर - जिला स्तरीय 2024 खेल महाकुम्भ के तृतीय दिवस पर जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतिक जोशी ने बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालिका वर्ग में (45-48 किग्रा0) में रामनगर की उर्मिला मनराल प्रथम, हल्द्वानी की हिमानी बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

       खेल महाकुम्भ में  (48-51 किग्रा0) रामनगर की कोमल प्रथम, रामनगर की हिमानी द्वितीय, हल्द्वानी की दिया हयांकी तथा नैनीताल की नर्मदा चंद्रा तृतीय स्थान पर रही। (51-54 किग्रा0) में नैनीताल की बबीता टम्टा, रामनगर की ज्योति गोस्वामी  द्वितीय स्थान पर रही। (54-57 किग्रा0) में हल्द्वानी की काजल राना, प्रथम तथा हल्द्वानी की मीनाक्षी द्वितीय स्थान पर रही। (57-64 किग्रा0) में रामनगर की प्रियंका प्रथम पर रही।  (64-69 किग्रा0) में हल्द्वानी की कशिश प्रथम तथा हल्द्वानी की खुशी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। 

      इसी प्रकार बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालक वर्ग में (46-49 किग्रा0) में हल्द्वानी के राहुल गोस्वामी प्रथम तथा हल्द्वानी के राहुल मौर्य द्वितीय एवं हल्द्वानी के गौरव सुयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (49-52 किग्रा0) में हल्द्वानी के सूरज पटवाल प्रथम, हल्द्वानी के दिव्यांशु ,द्वितीय एवं हल्द्वानी के कवियांश ने तृतीय, (52-56 किग्रा0) में हल्द्वानी के विवेक दानू प्रथम, हल्द्वानी के नीरज शर्मा द्वितीय व हल्द्वानी के कमल पपनै तथा रोहित आर्य तृतीय,(56-60 किग्रा0) में हल्द्वानी के अजय सिंह बोरा प्रथम,(60-64 किग्रा0) में हल्द्वानी के विवेक प्रथम, (64-69 किग्रा0) में हल्द्वानी के विवेक गोस्वामी प्रथम, (69-75 किग्रा0) में हल्द्वानी के सुमित सिंह प्रथम, रामनगर के गौतम सागर द्वितीय व हल्द्वानी के अमीन खान तथा दलिन मल्होत्रा तृतीय ने स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अण्डर-23  बालक वर्ग में हल्द्वानी की टीम प्रथम तथा एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।