ख़राब गुणवत्ता की सड़क बनाकर ग्रामीणों के साथ धोखा
काठगोदाम 13 दिसंबर- पीएमजीएसवाई के काठगोदाम कार्यालय में कौनता ककोड हरीश ताल रोड में हो रही धाँधली एवं मनमाने के तरीक़े से काम के विरोध में आयोजित किया गया जिसमें पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू कहा कि सड़कों की हालत बहुत ख़राब है और मनमाने तरीक़े से ख़राब गुणवत्ता की सड़क बनाकर ग्रामीणों के साथ धोखा हो रहा है।
सरकारी धन का बड़े स्तर पर दुरुपयोग होने की संभावना है मौक़े पर मानकों के अनुरूप कार्य नहीं किए जाने के विरोध में ग्रामीण लगातार 1 वर्ष से अधिशासी अभियंता से शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं है ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यालय में धरना देकर विभाग के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और अधिकारियों को मौक़े पर जमकर खरीखोटी सुनाई।
सहायक अवर अभियंता 18/12/23 को उक्त रोड का स्थलीय निरीक्षण कर ख़राब गुणवत्ता वाली सड़क को सुधार करने का आश्वासन दिया आक्रोशित ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता मीना भट्ट ने भी आश्वस्त किया गया कि किसी भी तरीक़े से ग्रामीणों को संतुष्ट कर ही सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा तब जाकर मामला शांत हुआ इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान गंगा सिंह बिट धर्मेंद्र सिंह गुमानसिंह सतीश सिंह प्रेम बल्लभ परगाइ पनचम रावत मुकेश कुमार लक्ष्मण सिंह तेज सिंह माधो सिंह सहित दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन किया।