क्षेत्र में मुनादी कर, घरों को खाली करने का फरमान किया जारी
नैनीताल 20 जुलाई मल्लीताल मेट्रोपोल की संपत्ति जो शत्रु संपत्ति घोषित होने के बाद पूर्व में केंद्र सरकार के अधीन हो गई थी केंद्र ने जिलाधकारी को कस्टोडियन बनाया और जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एसडीएम को आदेशित किया की अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर इनके दस्तावेज चेक किए जाएं।
उप जिलाधिकारी द्वारा पिछले माह में सभी को बुलाकर बारी बारी से भूमि संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा और अतिक्रमणकारियों द्वारा भूमि के पुख्ता दस्तावेज न दिखाए जाने पर उन्हें 19 जुलाई तक का समय दिया गया था और इस क्षेत्र मैं बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दी गई है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में मुनादी कर कल सवेरे तक घरों को खाली करने का फरमान जारी किया है और सभी अतिक्रमणकारी राहत की उम्मीद लेकर सड़क के ऊपर रैली निकालकर कर बच्चों की पढ़ाई और बरसात का रोना रो रहे हैं।
स्थलीय निरीक्षण में पुलिस एसपी जगदीश चंद्र, एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार, सीओ तथा नगर पालिका ईओ व थानाध्यक्ष तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।