क्षतिग्रस्त नहरों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

     नैनीताल 11 जुलाई - जिलाधिकारी वंदना ने जिला कार्यालय नैनीताल में विभागीय समीक्षा बैठकों के अन्तर्गत सिंचाई, उरेडा व उद्योग विभागों की सीएम घोषणा, लम्बित शिकायतों एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

  डीएम ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई से जनपद में संचालित नहरों एवं पचास लाख से उपर की परियोजना के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए सम्बन्धित विभाग को आंवटित धन के सापेक्ष आय-व्यय एवं वर्तमान में गतिमान कार्य, संचालित नहरों, क्षतिग्रस्त नहरों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।

   उरेडा की समीक्षा के दौरान डीएम ने परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाते हुए ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित करें जिन स्थानों पर संवेदनशील क्षेत्र, पर्यटन क्षेत्र, स्कूल, सार्वजनिक स्थल आदि का बड़े स्तर पर सर्वे करते हुए ऐसे क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिनमें सोलर लाइट लगाना आवश्यक है। 

    उद्योग की समीक्षा के दौरान डीएम ने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये हैं कि सम्बन्धित विभागों एवं बैंकों से समन्वय बनाते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थीयों को उद्योग से जोड़े  ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लंबित परियोजनाओं को समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। 

बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई अनिल वर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग सुनील पंत, उरेडा परियोजना अधिकारी अखलेश शर्मा, अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी आदि लोग मौजूद थे।