कोविड के नए वैरीअंट से अपने को बचाएं
हल्द्वानी 9 अप्रैल- आजकल फिर से कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है जो एक चिंता का विषय है। आज हम इस बीमारी से बचाव के बारे मैं शहर के मशहूर डॉक्टर जे.एस. खुराना जी जो कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मालिक भी हैं उन्होंने इस बीमारी से बचने के लिए निम्न सुझाव दिए हैं जिस पर हम सभी को अमल करना चाहिए डॉक्टर खुराना जी ने कहा हम सभी को मास्क लगाना चाहिए तथा उचित दूरी का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इस बीमारी के नए नए वेरिएंट आते रहेंगे जिससे हमें अपनी सुरक्षा करनी है।
डॉक्टर खुराना जी ने लोगों से निवेदन किया की जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं किया है उन्हें अपने नजदीकी सेंटर जाकर टीकाकरण करना चाहिए और उचित दूरी का ध्यान रखते हुए, अपने हाथों को बार-बार धोना चाहिए जिससे हम खुद भी बचेंगे और समाज में अन्य लोगों को भी स्वस्थ रखेंगे।