कुमायूं द्वार महोत्सव में पहुंचे सूबे के मुखिया

   हल्द्वानी 11अप्रैल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल शाम व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भी कुमाऊं द्वार महोत्सव हल्द्वानी मैं पहुंचकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया।

   मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की ताकत को पहचाने तथा इसके विस्तार के लिये आगे आयें, कुमाऊ द्वार महोत्सव जैसे आयोजन हमारी लोक विरासत, लोकगीत, लोक नृत्य के साथ संस्कृति के विविध आयामों से परिचित कराने में मददगार होते हैं।

   मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा अपनी लोक संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत हैं और मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखण्ड की पर्यटन व समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के कारण ही देश व दुनिया में विशिष्ट पहचान हो रही है। कार्यक्रम में कलाकारों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

  इस अवसर पर भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बेला तौलिया भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट और शहर की जनता के साथ साथ कलाकार ने भाग लिया।