कार्यशाला के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों की परेशानियों एवं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना

          हल्द्वानी 07 सितम्बर - जिलाधिकारी के द्वारा विगत दिवस आयोजित की गयी उद्यमी कार्यशाला की बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में एक क्रेता विक्रेता कार्यशाला का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी सभागार में किया गया।

        आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को उद्यम संचालन में आ रही परेशानियों, सरकारी योजनाओं से उद्यमियों को लाभान्वित करना, एन.आर.एल.एम. एवं रीप परियोजना की समूह/ सहकारिता सदस्यों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ते हुए एक बेहतर उद्यमी बनने में सहयोग प्रदान करना, साथ ही रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर के माध्यम से उद्यमियों हेतु संचालित विभिन्न तरह की योजनाओं के माध्यम से समूह सदस्यों को लाभान्वित करते हुए उनकी द्वारा संचालित उद्यमों का और गति प्रदान करना है। कार्यशाला के दौरान उद्यमियों को पैकेजिंग, ब्रॉडिंग एवं विपणन से संबंधित जानकारी एवं सहयोग प्रदान करने पर भी गहन चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।

    कार्यशाला के माध्यम से विभिन्न उद्यमियों के साथ एक खुला संवाद किया गया जिसके माध्यम से उद्यमियों ने उद्यम संचालन के दौरान होने वाली विभिन्न परेशानियों एवं की गयी नूतन पहल के विषय में अपने अनुभवों को साझा किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आरबीआई, रीप, एनआरएलएम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के संबंध में एक ठोस एवं सहभागी कार्ययोजना के माध्यम से कार्य करना सुनिश्चित करें, साथ ही जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं से उद्यमियों को ऋण एवं अन्य प्रकार की सुविधाओं से लाभान्वित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

       कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, अपर परियोजना निदेशक, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, परियोजना प्रबन्धक, रीप, आर.बी.आई., एनआरएलएम बीएमएम के साथ ही लगभग 100 उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।