करोड़ सनातनी देश और विदेश से इस प्राण प्रतिष्ठा पल के साक्षी बनेगे
हल्द्वानी 21 जनवरी- अयोध्या में रामलाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आज हल्द्वानी में एलईडी के माध्यम से रोडवेज तथा तिकोनिया चौराहे के आसपास लोगों ने भव्य संगीत की शाम का आनंद लिया। लोग डीजे की धुन पर नाचे तथा आतिशबाजी की सबका मन राममय था और कल पूरा देश इस प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनेगा, लोगों में जोश है इस गौरवशाली पाल का।
अयोध्या के इतिहास में लाखों लोगों की संघर्ष की गाथा के बदौलत तथा कर सेवकों के बलिदान के चलते आज करोड़ सनातनी देश और विदेश से इस प्राण प्रतिष्ठा पल के साक्षी बनेगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने हाथों से रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे और देश में हर घर उत्सव मनाया जाएगा सभी की जुबान पर "जय श्री राम" होगा।