उप कारागार में पाए गए एचआईवी पॉजिटिव

   हल्द्वानी 8 अप्रैल- हल्द्वानी के उप कारागार मैं 54 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए जाने से जेल प्रशासन मैं मचा हड़कंप और जेल प्रशासन का कहना है कि समय-समय पर कैदियों की एचआईवी जांच कराई जाती है उसके बाद भी फरवरी माह में 23 कैदी अब 17 और मिलने से जेल प्रशासन के होश उड़ गए जिसमें 14 कैदी पूर्व में एचआईवी संक्रमित पाए गए थे जिनकी आज 54 संख्या हो चुकी है जिनमें एक महिला कैदी भी शामिल है,जबकि सभी कैदियों का इलाज हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है और सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टर का मानना है कि संक्रमित सभी कैदी ड्रग एडिक्ट है।

   उप कारागार में वर्तमान समय में 1629 पुरुष कैदी तथा 70 महिला कैदियों की संख्या है अब जेल प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन पर एक बड़ी जिम्मेदारी है इन संक्रमित कैदियों का रूटीन चेकअप व इलाज करते हुए अन्य कैदियों को भी ध्यान में रखकर व्यवस्था करनी होगी जिससे अन्य कैदियों का बचाव हो सके।