उत्तराखंड राज्य में पत्रकारों की समस्या के निदान हेतु, विचार विमर्श
हरिद्वार 12 मई- भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय, राष्ट्रीय संगठन सचिव गिरधर शर्मा जी के साथ हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार में राज्य प्रभारी चंद्रवीर गायत्री ने उनका स्वागत किया। उसके बाद गायत्री कुंज देहरादून में राज्य प्रभारी के आवास पर तीनों संगठन लीडरों की मीटिंग हुई ,जिसमें उत्तराखंड में संगठन का विस्तार, मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव उत्तराखंड से भेंटवार्ता पर भी चर्चा हुई|
राज्य में पत्रकारों की समस्या निदान हेतु ठोस पहल पर विचार विमर्श हुआ। सूचना महानिदेशक उत्तराखंड को सूचना जारी की जा चुकी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कल 13 मई को मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे। राज्य प्रभारी द्वारा सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी गई। अपने दो दिवसीय दौरे में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय जी उत्तराखंड संगठन कार्यालय का भी निरीक्षण करेंगे।