आयुक्त ने कहा, बच्चे देश का भविष्य है

    हल्द्वानी 2 नवंबर आज आयुक्त दीपक रावत ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर रोड जज फॉर्म पहुंचकर ट्रेड में प्रशिक्षण पा रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर चल रहे प्रशिक्षण की जानकारी हासिल करते हुए, उनके ट्रेड से संबंधित प्रश्न भी पूछे जिनका उत्तर छात्र-छात्राओं द्वारा आयुक्त महोदय को दिया गया।

आयुक्त ने कहा बच्चे देश का भविष्य है इन टेक्निकल ट्रेडो के माध्यम से रोजगार मिलने की अपार संभावना है। आईटीआई के प्रधानाचार्य से आयुक्त ने कहा जिन ट्रेनों में लाभार्थियों की संख्या काम है उन्हें भी पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहां प्रचार प्रसार के माध्यम से भविष्य में प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान सिटी  मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, आईटीआई के प्रधानाचार्य आरएस मार्तोलिया  के अलाव आईटीआई के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।