आपदा को लेकर हमेशा सचेत व सतर्क रहें अधिकारी
हल्द्वानी 3 अगस्त- प्रांत के मुखिया माo पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी पहुंचकर सर्किट हाउस काठगोदाम में पौधारोपण किया और आपदा से संबंधित बैठक ली जिसमें सीएम श्री धामी ने कहा आपदा को लेकर हमेशा सचेत व सतर्क रहें अधिकारी।
मंडल आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि 20 हजार परिवारों को मंडल में आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, सीएम श्री धामी ने मीडिया को अतिवृष्टि से हुई जनहानि के बारे में अवगत कराया और कहा 12000 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, अभी कार्य चल रहा है। तीन दिन पहले केदारनाथ, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून तथा केदारनाथ में आई आपदा से हुई जनहानि में मृतकों को सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहां, कि प्रांत में सारी सेवाओं को जल्दी फिर से बहाल किया जाएगा।
बैठक में विधायक, बंशीधर भगत, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, सरीता आर्या, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह विष्ट तथा भाजपा.पार्टी के नेता व कार्यकर्ता तथा कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, डीआईजी कुमाऊं मंडल तथा जिला प्रशासन आदि के लोग उपस्थित रहे।