आंधी तूफान के साथ जोरदार हुई बारिश
हल्द्वानी 16 अक्टूबर- हल्द्वानी में आंधी तूफान और बारिश से भारी नुकसान की संभावना आज दिन में लगभग 1:30 बजे हुआ अंधेरा, घरों पर लगी सोलर लाइट दिन की दोपहरी में अपने आप जाली इसके बाद आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई दिन से देर रात तक तेज हवाएं चली।
आंधी तूफान से नवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमो में लगे पंडाल तथा टेंट आदि को उखाड़ कर फेंक दिया नगर निगम हल्द्वानी में लगे यूनीपोल से फ्लेक्स उखाड़कर बिजली के तारों में जा चिपके, जिससे बिजली की लाइनों मैं स्पार्किंग होने से कई क्षेत्रों की बिजली गुल रही। इस क्षेत्र में रह रहे लोगों का कहना है कि निगम ने फ्लेक्सो के जरिए नोट कमाए और जनता को झेलनी पड़ रही परेशानी और अब न जाने कब तक जलेगी घरों की लाइटे।