अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था
हल्द्वानी 22 नवंबर - हलद्वानी में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में खाद्य विभाग के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के सयुक्त रूप से गैस रिफिलिंग को लेकर छापेमारी की गई मौके पर गैस रिफिलिंग के यंत्र बरामद हुए पानी निकलने वाले पंप को लगाकर गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था।
मामले में फिर भी जिलाधिकारी की अनुमति से दर्ज कराई गई है साथ ही विद्युत विभाग से घरेलू कनेक्शन के व्यवसायिक प्रयोग पर भी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही अवैध रूप से संचालित किया जा रहे इस गोदाम को भी प्राधिकरण की टीम के द्वारा सील किया गया।