अब भारत जागृत हो गया है, अब परिणाम दुनिया को देखने को मिलेंगे
19 सितंबर - आज राज्यसभा के सेंट्रल हॉल में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सदन को संबोधित किया और कहां की अब भारत जागृत हो गया है अब इसके इच्छित परिणाम दुनिया को देखने को मिलेंगे, अब हमें गति बढ़ानी है। इस नई इमारत से महिला आरक्षण बिल को पेश किया गया है।