अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जनपद नैनीताल में कार्यक्रमों का किया आयोजन
नैनीताल 21 जून - योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ की थीम पर आधारित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जनपद नैनीताल के विभिन्न स्थलों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सुरक्षाबलों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जनपद का मुख्य कार्यक्रम डीएसए मैदान, नैनीताल में आयोजित हुआ, जिसमें सांसद, नैनीताल-ऊधमसिंहनगर अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक नैनीताल, सरिता आर्य; दर्जा राज्य मंत्री, दिनेश आर्य; कुमाऊं आयुक्त, दीपक रावत; मुख्य विकास अधिकारी अनामिका; उप जिलाधिकारी, नैनीताल नवाजिश खालिक सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं है, बल्कि यह मानसिक, आत्मिक और सामाजिक संतुलन का माध्यम है। “जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये” श्लोक का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि योग विषम परिस्थितियों में भी व्यक्ति को संयमित और स्थिर बनाए रखता है। उन्होंने जल, पोषण, वायु, निद्रा और मन के संतुलन को संपूर्ण स्वास्थ्य की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली है, जिससे भारत की सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम मिला है। साथ ही उन्होंने सभी से प्रतिदिन योग करने का संकल्प लेने और बच्चों को Autobiography of a Yogi (योगी कथामृत) पुस्तक पढ़ने की प्रेरणा दी।
विधायक, सरिता आर्य, ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत योगाभ्यास की सराहना की। साथ ही सभी से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत अधिकाधिक पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रकृति से जुड़ाव और उसका संरक्षण हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण दोनों के लिए आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सहभागिता को भी प्रेरणादायी बताया।
जनपद के अन्य स्थलों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधायक, भीमताल राम सिंह कैड़ा ने विकास भवन परिसर, भीमताल में; आईटीबीपी कमांडेंट ने आईटीबीपी कैंपस, हल्द्वानी में; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. एन. मीणा ने एसएसपी कार्यालय, हल्द्वानी में; विधायक, हल्द्वानी सुमित ह्रदयेश ने योग पार्क, हीरानगर में; तथा जिला पंचायत सदस्य ने आयुष ग्राम, कमलताल, नौकुचियाताल में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।