"मौसम की पहली बर्फबारी" से पहाड़ों पर लौटेगी रौनक
धारी 9 दिसंबर - पहाड़ों पर "मौसम की पहली बर्फबारी" होने से पर्यटन व्यवसाय में फिर से लौटेगी रौनक। इस वर्ष बर्फबारी से पहाड़ों में होने वाली खेती व बागवानी के लिए बड़ी उम्मीद है, किसान भाइयों को और यह माना जा रहा है कि पहाड़ों में जल स्रोत रिचार्ज होंगे। सूख रहे वनो में नए पौधों क| अंकुरण होने से वन जीवो के लिए, जीवन की उम्मीद लेकर आया है, मौसम।