शिक्षक दिवस पर, पांच शिक्षकों को किया सम्मानित

      रूद्रपुर 05 सितम्बर - जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर मंगलवार को जिला कार्यालय में जनपद के शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पांच शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में जीआईसी ओडली में इंग्लिश विषय सहायक अध्यापक गुरदीप सिंह, जीआईसी शक्तिफार्म में कैमिस्ट्री के प्रवक्ता विनोद कुमार, जूनियर हाईस्कूल बिरिया मझोला के साइंस के सहायक अध्यापक सरस्वती पाल तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय-प्रथम सितारगंज के चारू त्यागी वा राजकीय प्राथमिक विद्यालय शक्तिफार्म नम्बर-5 के अनिल शिष्ठ को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

   इस अवसर पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्ण को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक सामाजिक विकास की मुख्य धुरी है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही शिक्षकों को विशेष महत्व दिया गया है। वर्तमान भौतिकवादी युग में शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, शिष्यों में गुरूजनों के प्रति अच्छी भावना तथा गुरूजनों में जिम्मेदारी का होना दोनो ही बहुत जरूरी हैं।