लकड़ी के गिल्टो से लदी ट्राली पकड़ी

 लालकुआं 22 अप्रैल- डॉली रेंज से लगे खुरिया खत्ता मैं वन सुरक्षा टीम द्वारा एक ट्रैक्टर ट्राली जो इमारती लकड़ी से लदी पकड़ी गई।

  वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लोगों द्वारा सूचना दी गई कि जंगल में अवैध लकड़ी की निकासी की जा रही है।

 वन सुरक्षा टीम द्वारा खुरिया खत्ता पर नाकेबंदी की गई जिसको देख ट्रैक्टर चालक ने भागने कोशिश की और वन विभाग की टीम ने भी ट्रॉली का पीछा किया जिसमें चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग निकला और तलाशी के बाद ट्रैक्टर ट्राली में साल की लकड़ी के 9 गिल्टे मिले, जिसकी कीमत लाखों रुपए है।

 पकड़ी गई लकड़ी को वन विभाग टीम द्वारा डाॅली रेंज कार्यालय परिसर में ट्रैक्टर ट्राली व पकड़ी लकड़ी दोनों को खड़ा कर दिया।